हिमाचल निडर चैंप्स में अपना टैलेंट दिखाए हिमाचल के लोग

अंकित वालिया। कांगड़ा

हाल ही में हुए मिस्टर एंड मिस कांगड़ा 2020 मॉडलिंग शो के हिट होने के बाद एक बार फिर से हिमाचल के फेमस कोरियोग्राफर मॉडल विशाल चौहान एक और नया इवेंट लेकर हिमाचल के युवा वर्ग को नई पहचान दिलाने आए हैं। इससे पहले के इवेंट में हालांकि मॉडलिंग ही शामिल थी, जिसका ग्रैंड फिनाले 25 अक्तूबर में हुआ था, लेकिन इस बार मॉडलिंग के साथ-साथ कई अन्य कैटेगरी को भी इस इवेंट में शामिल किया गया है। इवेंट का नाम हिमाचल निडर चैंप्स-2021 रखा गया है।

इस इवेंट में चार कैटेगरी रखी गई है, जिसमें 4-8 वर्ष के बच्चों की अलग, 9-15 वर्ष जूनियर वर्ग की अलग, 16-21 वर्ष नौजवान वर्ग व 21 से ऊपर के आयु वर्ग के सभी उम्मीदवार अपना टैलेंट एक मिनट की वीडियो बनाकर व्हाट्सएप नंबर पर भेज सकते हैं। इसके लिए हिमाचल निडर चैंप्स फेसबुक पेज पर जाकर व्हाट्सएप नंबर उम्मीदवार ले सकते हैं, जिस पर उन्हें अपने टैलेंट की वीडियो, नाम, पता व उम्र साथ मे भेजनी होगी। इसके बाद उम्मीदवार प्रतियोगी की वीडियो हिमाचल निडर चैंप्स फेसबुक पेज पर अपलोड की जाएगी।

इस प्रतियोगिता के कई अलग-अलग जज जी टीवी, सोनी टीवी, स्टार प्लस के फेम रेह चुके बड़े सेलेब्रिटी होंगे, जोकि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वालो के डांस, मॉडलिंग, सिंगिंग, एक्टिंग को जज करेंगे। इस प्रतियोगिता की ऑनलाइन शुरुआत इसी महीने से हो चुकी है। इसमें भाग लेने की अंतिम तारीख 6 जनवरी रखी गई है। इस प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले धर्मशाला में फरवरी 2021 के आखिरी सप्ताह में होगा। इस प्रतियोगिता के आयोजक विशाल चौहान का कहना है कि हिमाचल में लाखो बच्चो में काफी ज्यादा टैलेंट छुपा हुआ है, जो कि बेहतर प्लेटफॉर्म न मिलने के कारण लोगों के सामने नहीं आ पाता। इस प्रतियोगिता के माध्यम से हिमाचल में रह रहे लाखों लोगों को अपना टैलेंट दिखाने का बेहतर अवसर मिल रहा है।इस प्रतियोगिता के खत्म होने के बाद आने वाले समय में ऐसे ऐसे बड़े शो लाएं जाएंगे, जिसमें अन्य राज्यों के बच्चे भी ऑडिशन देने आएंगे और हिमाचल आकर अपना नाम कमाएंगे। इस प्रतियोगिता के सभी कैटेगरी के विजेताओं को 2100 रूपए कैश, मुमेंटो, पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट, पंजाबी गाने मे काम करने के साथ-साथ एक पहाड़ी शॉर्ट फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा।