क्षतिग्रस्त सड़कों को 15 सितंबर तक खोलने का लक्ष्य

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश की सभी सड़कों को खोलने और यातायात के लिए सुचारु करने के लिए 15 सितंबर का लक्ष्य रखा गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग में हर सप्ताह विभाग के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। सड़को को खोलने के अलावा पुलों के निर्माण कार्यों में भी तेजी लाने के अधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं। पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना पीएमजीएसवाई सड़कों के पहले चरण के काम अभी तक पुरे नही हो पाए हैं।

यह भी पढ़ेंः एसपीयू को बंद नहीं बल्कि दायरा किया गया है कमः सुक्खू सरकार

उन्होंने कहा कि काम बेहद धीमी गति से हो रहे हैंं जिनमें तेजी लाई जाएगी। हिमाचल प्रदेश में आपदा से सड़कों को भारी नुकसान हुआ है। जिनमें से अधिकतर सड़कों को खोल दिया गया है लेकिन अभी तक 140 सड़कें बन्द है जिनको जल्द खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि 15 सितंबर तक सभी सड़कों को खोलने का लक्ष्य रखा गया है अगर ऐसा नहीं होता है तो विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें