नूरपुर की 27 वर्षीय महिला एक महीने से लापता, बेटियां देख रही राह

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

हिमाचल प्रदेश के गाव हटली जबालां की 27 वर्षीय महिला दो बच्चों को छोड़कर एक महीने से लापता हैं। पति ने आज मीडिया को यह दास्तान सुनाते हुए कहा कि घर से डिपू का राशन लेने गई थी अभी तक वापस नहीं लौटी। नूरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज स्तर पर यह मामले दर्ज़ है। लेकिन हटली जबालां की श्वेता दो बच्चों को छोड़कर कहां गई ये किसी को भी आज तक मालूम नहीं हो सका। दो छोटी बेटियों का मां के बिना बुरा हाल है। विधानसभा नूरपुर की पंचायत हटली जबालां के रहने वाले विक्रम सिंह सुपुत्र बुधी सिंह उम्र लगभग 33 वर्ष ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उसकी शादी को हुए लगभग 8 वर्ष हो चुके तथा उसकी दो बेटियां भी है।

उन्होंने बताया कि लगभग 1 महीना पूर्व उसकी पत्नी श्वेता देवी सुबह यह कहकर घर से निकली कि वह नागनी माता स्थित डिपू का राशन लेने जा रही है। विक्रम सिंह ने कहा कि जब देर शाम तक भी उनकी पत्नी श्वेता वापस नहीं लौटी तो उन्होंने अपने स्तर पर हर संभव तलाश की मगर तब रात हुई तो किसी अनहोनी की आंशका से स्थानीय उप प्रधान को सुचित किया तथा पुलिस थाना नूरपुर में भी शिकायत दर्ज करवाई मगर आज तक उसकी पत्नी की कोई भी जानकारी उन्हें नहीं मिल पाई है। पंचायत के सदस्य भी इस मामले में हैरान है।

यह भी पढ़ेंः चक्की पुल में वाहनों की आवाजाही के लिए उप मंडल अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

परिवार के साथ एकजूट है। श्वेता के ससूर बुद्धि सिंह ने कहा कि हमें तो यह भी मालूम नहीं है कि उनकी बहु जीवित भी है या कहीं कोई अनहोनी तो नहीं घट गई । उन्होंने कहा कि छोटी बेटी हर वक्त अपनी मां की फोटो लेकर रो रही है तथा दोनों बेटियां मां के बिन बेहाल है। नूरपुर डीएसपी विशाल वर्मा ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में है तथा इसकी प्राथमिकी पुलिस थाना नूरपुर में दर्ज है पुलिस टीम द्वारा मामले की हर एक पहलू से जांच की जा रही है जिस व्यक्ति पर इन्होंने शक‌‌‌ जाहिर किया था उसे भी थाने में बुलाकर पुछताछ की गई है तथा बाकी एंग्लो से भी छानबीन की जा रही है उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि बहुत जल्द श्वेता देवी को ढूंढ कर उसके पति के हवाले कर दिया जाएगा।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें