चक्की पुल में वाहनों की आवाजाही के लिए उप मंडल अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर भाजपा मंडल नूरपुर ने नुक्कड़ कार्यकर्ताओं के साथ आज नूरपुर बीजेपी मंडल अध्यक्ष जितेंद्र पठानियां के नेतृत्व में चक्की पुल जो काफी समय से से छोटे- बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए बंद पड़ा है। पुल को छोटे वाहनों के लिए खोलने की मांग को लेकर उप मंडल अधिकारी नूरपुर को आज एक ज्ञापन सौंपा। तथा आग्रह किया कि इस पुल को छोटे बहनों के लिए खोल दिया जाए। क्योंकि स्कूली बच्चों वह अन्य लोगों को पुल बंद होने के कारण 10/12 किलोमीटर लंबा सफर तय करना पड़ रहा है।

यह भी पढेंः खंडहर बन चुका आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी भवन, 20 वर्ष बाद भी नही हुआ निमार्ण

गौरतलब है कि पिछले दिन पहले हिमाचल प्रदेश मानव अधिकार के सह डॉयरेक्टर राजेश पठानीया ने इस मामले को लेकर एक धरना प्रदर्शन किया था जिसमें विभाग व प्रशासन मौके पर गया था जिसने 15 सित्मबर तक यह आश्वसन दिया था कि इस मामले में अगर मौसम ठीक रहा तो इस पुल को दो पहिया बहनों के लिए खोल दिया जाएगा। लोगों में यह प्रश्न है कि आखिरकार बीजेपी को इस मामले में इस चक्की पुल की याद क्यो आ गई।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें