काेविड-19 के नियमाें काे पूरा करते हुए हुई टैट परीक्षा

कार्तिक। बैजनाथ

अध्यापक पात्रता परीक्षा उपमंडल में बने एकमात्र परीक्षा केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पपरोला में शिक्षा विभाग के निर्देशों पर गुरुवार को अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन परीक्षा निरीक्षक प्रवक्ता शुभकरण की देखरेख में किया गया, जिसमें मॉर्निंग शिफ्ट में टीजीटी आर्ट्स के कुल 120 में से 103 परीक्षार्थियों तथा इवनिंग शिफ्ट में टीजीटी मेडिकल के कुल 75 में से 66 परीक्षार्थियों ने भाग लिया।

आयोजित हुई टीजीटी आर्ट्स व मेडिकल की टैट परीक्षा में हिस्सा लेने वाले परीक्षार्थी जहां परीक्षा केंद्रों में मिली सुविधाओं पर संतुष्ट दिखे, तो वहीं पाठशाला में तैनात प्रधानाचार्य ने बताया परीक्षा से पूर्व शिक्षा बोर्ड चेयरमैन द्वारा वीडियो कांफ्रेंस में दिए गए सभी निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया गया।

बताया परीक्षा से पूर्व गेट से लेकर परीक्षा हॉल तक पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया, तो वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया। बताया बकायदा परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड भी चैक किए गए। साथ ही बताया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अलग-अलग परीक्षा हॉल में परीक्षार्थियों के ही बैठने का प्रबंध किया गया था।