जबरदस्त लुक्स के साथ Tata Harrier को टक्कर देगी यह गाड़ी

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा भारत के लिए एक नई एसयूवी(HR-V) पर काम कर रही है। हाल ही में सामनें आई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार होंडा की यह नई कार जीप कम्पास और टाटा हैरियर जैसी दमदार गाड़ियों के सेगमेंट में अपनी जगह बनाएगी। बता दें, अन्य देशों में यह कार कंपनी पहले से ही सेल करती है, जिसे अगले साल बड़ा अपडेट दिया जाएगा। नया मॉडल पहले से आकार में बड़ा और कई खास फीचर्स से लैस होगा।

नए प्लेटफाॅर्म पर होगी तैयार: 2021 होंडा के नए ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाने वाली पहली प्रोडक्शन कार होगी, जिसे नए फिट में भी इस्तेमाल किया जाएगा। कार निर्माता इस बात की पुष्टि पहले ही कर चुकी है, कि इस नए आर्किटेक्चर पर बेस्ड कार को एशियाई क्षेत्र और दक्षिण अमेरिकी देशों के लिए डिज़ाइन किया जाएगा। वहीं यह नया स्केलेबल प्लेटफ़ॉर्म 2025 तक ब्रांड को 30 प्रतिशत मैन पावर में लगने वाले घंटे तक बचाने में सक्षम होगा और नई पीढ़ी की तकनीक पर ध्यान केंद्रित करेगा।

सिंगल इंजन का मिल सकता है विकल्प: नई होंडा HR-V मौजूदा मॉडल के मुकाबल आकार में ज्यादा बढ़ी और कैबिन में ज्यादा स्पेशियस होगी। कार को कुछ इस तरह से बेहतर बनाया जा रहा है कि वो पहले से ज्यादा दमदार होने के साथ-साथ कम वजन से भी लैस हो। इसमें कंपनी 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन के अलावा दो इलेक्ट्रिक मोटर्स का भी प्रयोग करेगी।

लांचिंग पर रिपोर्ट : जानकारी के लिए बता दें, अन्य देशो में इस कार को 3 इंजन विकल्प के साथ पेश किया जाता है, जिसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.8 लीटर नेचुरली एस्पिरेटिड और 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल है। माना जा रहा है कि कंपनी इसका प्रोडक्शन मार्च से शुरू करेगी। वहीं, भारतीय बाजार में इसे 2021 के अंत तक लाॅन्च किया जा सकता है।