दीक्षा में 150 कोर्स पूरा करने वाले शिक्षक बने विजय हीर

उज्जवल हिमाचल। शिमला

एनसीईआरटी और मानव संसाधन मंत्रालय की संयुक्त पहल दीक्षा में हमीरपुर के शिक्षक विजय हीर ने 150 कोर्स पूरे किए हैं । भारत सरकार के शिक्षा क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर नॉलेज शेयरिंग को ही दीक्षा प्रोजेक्ट का नाम दिया गया है जिसमें शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए विविध कोर्स देश के विभिन्न राज्यों ने डाले हैं । इसमें मौजूद 180 शिक्षक कोर्सों में 150 कोर्स मात्र दो महीने के रिकॉर्ड समय में पूरा करने वाले शिक्षक विजय हीर वर्तमान में रावमापा घंगोट, जिला हमीरपुर में टीजीटी कला शिक्षक के रूप में तैनात हैं और हिमाचल प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ हमीरपुर के अध्यक्ष भी हैं ।

दीक्षा कार्यक्रम में विजय हीर ने देश की आठ भाषाओं में ये कोर्स पूरे किए हैं और 13 राज्यों द्वारा उनको इसके प्रमाण-पत्र जारी किए गए हैं। देश में लॉकडाऊन लगने के एक माह के भीतर श्री हीर ने कक्षा 6 से 10 की सामाजिक अध्ययन और अंग्रेज़ी विषय की 29 किताबों की एलेक्ट्रोनिक पाठ योजनाएँ बनाकर देश के शिक्षकों हेतु इंटरनेट पर अपलोड करने का रिकॉर्ड बनाया था जिनसे शिक्षकों को कोविड काल में पढ़ाने हेतु सहाता मिली है। अब 150 कोर्स रिकॉर्ड समय में पूर्ण करना उनकी बड़ी उपलब्धि बन गई है।