एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस की धूम

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

रोटरी क्लब कांगड़ा द्वारा एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती 5 सितंबर को समूचे भारत में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रूप में मनाई जाती है। इस अवसर पर रोटरी क्लब कांगड़ा के अध्यक्ष रितेश डोगरा क्लब सेक्रेटरी विशाल शर्मा, आदर्श, इंद्रदीप सचदेवा, विवेक मिन्हास मौजूद रहे।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल शैलिका शर्मा ने क्लब के गणमान्य सदस्यों का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रों द्वारा गायत्री मंत्र एवं मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रजवलित करके किया गया। रोटरी क्लब कांगड़ा के द्वारा विद्यालय के शिक्षकों क्रमशः शैलिका शर्मा प्रिंसिपल, कामना शर्मा वाइस प्रिंसिपल, अतुल शर्मा, विकास कौंडल, श्रुति धीवान, ज्योति, सोनिका एवं विजय कुमार को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश में 14 अध्यापकों को स्टेट अवॉर्ड

इस अवसर पर रोटरी क्लब कांगड़ा के अध्यक्ष रितेश डोगरा ने छात्रों को रोटरी की विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया तथा छात्रों को प्रेरित करते हुए सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें