गरीब छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा के लिए मोबाइल उपलब्ध करवाएंगे शिक्षक

मनीष ठाकुर। कुल्लू

जिला कुल्लू में कोरोना के दौरान विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है। कुल्लू के दूरदराज क्षेत्रों और कई गरीब बच्चों के पास ऑनलाइन पढ़ाई के लिए फोन सुविधा नहीं है। इससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। गरीब बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए शिक्षक संगठनों के सहयोग से मोबाइल उपलब्ध करवाए जाएंगे।

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने शिक्षक संगठनों के साथ मिलकर ऐसे विद्यार्थियों की मदद करने का बीड़ा उठाया है। इस प्रयास से जो गरीब परिवार के विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, वे अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे। शिक्षा उपनिदेशक की इस पहल का शिक्षक संगठनों ने स्वागत किया है। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ, टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी साइंस, प्राथमिक शिक्षक संघ, सीएंडवी संघ, शारीरिक शिक्षक संघ, बीपीईओ, बीआरसी और ब्लॉक प्रोजेक्ट ऑफिसर को इस मुहिम में शामिल किया जा रहा है। इस पहल को साकार रूप देने के लिए शिक्षा उपनिदेशक ने शिक्षक संगठनों के साथ चर्चा भी की है। इसमें उन्हें अध्यापकों का इसको लेकर सकारात्मक रुझान मिला है। हर शिक्षा खंड से गरीब बच्चों का चयन कर उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल दिए जाएंगे। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश महासचिव श्याम लाल हांडा ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक की पहल अच्छी है। संघ इसका पूरा समर्थन करता है। इस तरह के प्रयास के स्तर को बढ़ाने में सार्थक होंगे। अध्यापक अपनी स्वेच्छा से राशि देंगे।

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सीता राम बंसल ने कहा कि कई गरीब विद्यार्थियों के पास ऑनलाइन पढ़ाई का माध्यम नहीं है। ऐसे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। शिक्षक संगठनों के साथ मिलकर गरीब बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए नया फोन करवाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे जिला में होनहार बच्चे पढ़ाई में न पिछड़े। ऐसे में इनकी मदद की जा रही है। शिक्षकों के द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम से जिला के कई गरीब बच्चों को फायदा मिलेगा। जो आर्थिक तंगी के चलते ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं।