पर्यत्न फाउंडेशन भटेच्छ की टीम ने बांटे फल और जूस

मनीष काेहली। शाहपुर

विकास खंड रैत के तहत ग्राम पंचायत ठारू में आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड टेस्ट शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के आयोजन प्रबंधन में पंचायत की और से पूरा सहयोग रहा। वहीं, पर्यत्न फाउंडेशन भटेच्छ की टीम की तरफ़ से शिविर में उपस्थित लोगों को सेनेटाइजर, मास्क, जूस व फल बांटे गए। पंचायत प्रधान सपना देवी व उपप्रधान सुरिंद्र ठाकुर ने पर्यत्न फाउंडेशन भटेच्छ टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से उक्त टीम ने कोरोना के इस संकट काल में ज़रूरतमंद लोगों की सेवा में दिन-रात मेहनत की है, वो न केवल भटेच्छ के लिए मगर पूरी पंचायत ठारू के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने कहा कि पर्यत्न फाउंडेशन भटेच्छ टीम को जब भी अपने सेवा कार्यों हेतु पंचायत के सहयोग की जरूरत हो, तो पंचायत बेझिजक सहयोग करेगी। वहीं, इस अवसर पर मौजूद पर्यत्न फाउंडेशन भटेच्छ टीम के सदस्यों गीतांशु शर्मा, संगम कपूर, अनिल चौहान, विकास ठाकुर व अभिनव शर्मा ने बताया कि उनकी टीम अब तक 700 के करीब जरूरतमंद परिवारों को राशन बांट चुकी है।

रोगियों को एंबुलेंस सेवा न मिल पाने की स्थिति में अपनी निजी गाड़ियां उपलब्ध करवाई गईं। विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में जूस फल व अन्य ज़रूरी सामान वितरित किए गए और ये सेवा अभियान आगे भी अभिलंब जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि उनकी टीम द्वारा शीघ्र ही भटेच्छ में रक्त दान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।