तहसील परिसर में नहीं बना शैड, बजट भी हुआ स्वीकृत

एसके शर्मा । हमीरपुर

उपमंडल के तहसील कार्यालय बिझड़ी में दस्तावेज संबंधी कार्य करवाने आए लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तहसील कार्यालय बिझड़ी में लोगों को बैठने के लिए उचित व्यवस्था न होने के कारण अपने कार्यों को करवाने के लिए घंटों खड़े रहना पड़ता है। हैरान करने वाली बात यह है कि तहसील कार्यालय बिझडी में शेड़ के निर्माण के लिए देरी हो रही है।तहसील परिसर में शेड बनाने के लिए 2 लाख का बजट भी स्वीकृत हो गया है। इसके बावजूद भी कार्य नहीं शुरू हो पा रहा है। तहसील परिसर में निर्माण सामग्री भी फेंक दी है, वहां पर कार्य करने वाले लोगों के लिए मुंह चिड़ा रही है।

बताते चलें कि बिझड़ी तहसील कार्यालय भवन को बने हुए करीब लगभग 3 वर्ष हो चुके हैं। इसके बावजूद इतना समय बीत जाने के बाद भी लोगों को बैठने के लिए उचित व्यवस्था करना विभाग भूल गया है। बिझड़ी तहसील कार्यालय में लोगों को बैठने की बात तो दूर, कार्यालय में कार्य करने वाले लोगों को भी भवन परिसर के बाहर बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है। गौरतलब है कि बिझडी तहसील कार्यालय में हर दिन सैकड़ों की तादात में लोग अपने राजस्व एवं दस्तावेज संबंधी कार्य करवाने के लिए आते हैं। क्षेत्र की 20- 25 ग्राम पंचायतों का तहसील हेड ऑफिस कार्यालय जिसका एक आधुनिक भवन भी बनी है।

भवन के आगे त्रिपाल लगाकर ही काम चलाया जा रहा है, जिससे कि धूप या फिर बारिश हो लोगों को वहां पर जैसे-तैसे ही काम चलाना पड़ता है। लोगों को बैठने तक की सुविधा नसीब नहीं हो पा रही है। हैरत की बात यह है कि तहसील कार्यालय में हर दिन लाखों रुपए के स्टॉर्म, रजिस्ट्री इत्यादि का राजस्व प्राप्त होता है। फिर भी न जाने विभाग लोगों को बैठने की उचित व्यवस्था क्यों नहीं कर रहा है।

उधर, तहसीलदार बिझड़ी कृष्ण ठाकुर ने बताया कि परिसर में शेड बनाने के लिए 2 लाख का बजट भी स्वीकृत हो गया है। उन्होंने कहा कि ब्लॉक कार्यालय की तरफ से इसका काम करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसका काम शुरू हो जाएगा, जो कि शीघ्र ही पूरा होगा।