गौ तस्करी के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद ने निकाली विरोध रैली

सुरिन्द्र सिंह सोनी। नालागढ़

नालागढ़ में आज विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा ईश्री गौशाला नालागढ़ से शुरू होकर बाजार से होते हुए एसडीएम कार्यालय नालागढ़ तक एक रैली का आयोजन किया गया। इसमें जिला के विश्व हिंदू परिषद के सभी अधिकारी दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति के और बजरंग दल के सभी पदाधिकारी एकजुट होकर नालागढ़ एसडीएम कार्यालय तक पहुंचे। इसमें विशेष तोर से संग जिला प्रचारक जोगिंदर उपस्थित रहे। प्रदर्शन के बाद उपमंडल अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल और हिमाचल सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा गया।

जिला नालागढ़ अध्यक्ष राजीव भल्ला ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहां की विधानसभा से पारित धर्म की स्वतंत्रता विधेयक-2019 जैसा कठोर कानून होने के बावजूद अन्य समुदाय के लड़के धोखा देकर बहला-फुसला कर हिंदू लड़कियों का शोषण करने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे ही दो मामले शिमला जिला में हाल ही में सामने आए जहां पीड़िता की शिकायत के बावजूद भी पुलिस प्रशासन ने दोषियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया। विश्व हिंदू परिषद प्रदेश सरकार से यही मांग रखती है की आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

जिला अध्यक्ष राजीव भल्ला ने कहा हिंदुओं के बच्चों को सेवा की आड़ तथा पैसों का लालच देकर जगह-जगह होम चर्च खोलकर धर्मांतरण के लिए जबरन उकसाया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद ने सरकार को चेताया है कि अगर जल्द ही कोई कारवाई अमल में ना लाई जाती है, तो विश्व हिंदू परिषद हिंदू समाज के सहयोग से जन आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएगा।