शिक्षकों को मिले ऑनलाइन प्रशिक्षण सेमिनार का विकल्प : हीर

एसके शर्मा। हमीरपुर
समग्र शिक्षा अभियान के तहत शिक्षकों के लिए ऑनलाइन सेमिनार टीचर एप के माध्यम से करने का विकल्प भी दिया जाए। उक्त मांग राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा से करते हुए राजकीय कला स्नातक संघ हमीरपुर के अध्यक्ष विजय हीर ने की है। गत वर्ष निष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों के लिए सेमिनारों का आयोजन किया गया था और अब कोरोना महामारी के चलते शिक्षकों की भीड़ इक_ी करना संभव न होने के कारण सेमिनार अनेक शिफ्ट में करने होंगे जिससे स्कूल खुलने पर बच्चों को समय देने की बजाय शिक्षकों को सेमिनारों में समय देना पड़ेगा। ऐसे में कोरोना लॉकडाऊन से कुप्रभावित स्कूली शिक्षा के शुरू होने पर शिक्षकों का सेमिनारों में जुट जाना विद्यार्थियों के लिए हितकर नहीं होगा क्योंकि आधा सत्र बीत चुका है और स्कूल सुचारू तरह से शुरू करने में भी समय लगेगा। ऐसे में ऑनलाइन कोर्स का निर्माण किया जाना चाहिए, जिसमें शिक्षकों को उचित वीडियो से समझने और वीडियो देखकर उससे जुड़े प्रश्न ऑनलाइन हल करने का अवसर दिया जा सकता है। इस तरह प्रशिक्षण पूर्ण करने पर उनको सर्टिफिकेट की व्यवस्था भी की जा सकती है। यह कार्य राज्य में टीचर एप या हर घर पाठशाला पोर्टल से किया जा सकता है, जिसमें शिक्षकों के प्रशिक्षण अनुसार कोर्स, मॉड्यूल, वीडियो आदि अपलोड किए जा सकते हैं और शिक्षक अपनी सुविधा के अनुसार निश्चित तिथि से पहले ये प्रशिक्षण कोर्स पूरा करते हुए प्रतिभागी होने का प्रमाण-पत्र भेज सकते हैं । इस प्रक्रिया से न केवल विद्यार्थियों के लिए अधिक समय शिक्षक दे सकेंगे अपितु संसाधनों की बचत भी होगी। शिक्षकों को नई व्यवस्था हेतु अच्छा डाटा पैक दिया जा सकता है ताकि वे ऑनलाइन शिक्षा व ऑनलाइन प्रशिक्षण में बेहतर काम कर सकें। अब तक शिक्षक प्रशिक्षण को पूर्व व्यवस्था की भांति चलाया जा रहा है और शिक्षक प्रशिक्षण में एकरूपता, वस्तुनिष्ठता लाने हेतु ऑनलाइन सेमिनार का विकल्प भी दिया जाना चाहिए जिससे अनेक शिक्षकों को लाभ होगा क्योंकि प्रदेश में बस सेवाएं भी बहुत कम हो चुकी हैं और शीतकालीन अवकाश वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी दिसंबर माह में हो जाती है। नई शिक्षा नीति में भी शिक्षकों को 50 घंटे का ऑनलाइन कोर्स या प्रशिक्षण अनिवार्य है और ऐसे में शिक्षा विभाग को इस बारे में पहल करनी होगी, क्योंकि हिमाचल प्रदेश सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू करने की अधिसूचना भी जारी कर दी है। ऐसे में ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण का विकल्प भी इच्छुक शिक्षकों को मिलना चाहिए, जो कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक है।