खैरियां विद्यालय के वार्षिक समारोह में बच्चों को बताए नशे के दुष्प्रभाव

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरियां में मनाया गया। इस समारोह पूर्व प्रधान विक्रम सिंह बिट्टू ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने उत्कृष्ट बच्चों को स्मृति चिन्हन देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में सबसे पहले स्कूल प्रधानाचार्य जगदीश चंद्र ने स्टाफ सहित मुख्य अतिथि पंचायत खैरिया के पूर्व प्रधान विक्रम सिंह बिट्टू तथा अन्य लोगों का स्वागत किया तथा फिर बच्चों द्वारा विद्यालय के प्रांगण में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि स्कूल में कुछ अध्यापकों की कमी से बच्चों की शिक्षा पर असर पड़ रहा है।

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जल्द अध्यापकों के रिक्त पदों को भरा जाए ताकि सभी बच्चों की शिक्षा का स्तर उच्चतर रहे। उन्होंने कहा कि साइंस ब्लॉक के लिए सरकार द्वारा लगभग एक करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी गई है तथा जल्द इसके लिए भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व पूर्व विधायक अजय महाजन का भी धन्यवाद किया कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी व कार्यक्रम में आए हुए लोगों का धन्यवाद किया।

उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों को नशे जैसी कुरीतियों से दूर रखकर समाज को नशा मुक्त किया जा सकता है तथा साथ में बच्चों द्वारा मोबाइल फोन के फायदे व नुकसान से भी अभिभावकों को अवगत करवाया। इस अवसर पर स्कूल के समस्त स्टाफ के साथ खैरिया पंचायत उप प्रधान राहुल कुमार, ओंकार सिंह, राज जरियाल, राजू एएसएमसी सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में अभिभावकगण व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें