पठानकोट सड़क दुर्घटना में नूरपुर अस्पताल की डाक्टर यासमीन की गई जान

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर अस्पताल में तैनात चिकित्सा अधिकारी डाॅ. यासमीन की शनिवार रात को पठानकोट के निकट सरना में हुए एक सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी अनुसार डाॅ. यासमीन अपनी एक महिला चिकित्सक सहेली के जन्मदिन में भाग लेने गई थीं। रात को डिनर करने के बाद जब वह अपनी कार से सहेली को छोड़ने जा रही थी कि इस दौरान सरना (पठानकोट) में उनकी कार को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में डाॅ. यासमीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी सहेली गंभीर रूप से घायल हो गई। डाॅ. यासमीन की मौत की सूचना मिलते ही नूरपुर अस्पताल की एमएस डाॅ. नीरजा गुप्ता, एसएमओ डाॅ. जसवंत सिंह सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी पठानकोट पहुंच गए।

रविवार को पठानकोट अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। डाॅ. यासमीन का रविवार सायं तलवाड़ा टाऊनशिप (पंजाब) में अंतिम संस्कार कर दिया गया। अस्पताल की एमएस डाॅ. नीरजा गुप्ता सहित स्टाफ के कई सदस्य उनके अंतिम संस्कार में मौजूद रहे। नूरपुर अस्पताल की एमएस डाॅ. नीरजा गुप्ता, एसएमओ डाॅ. जसवंत सिंह व चिकित्सा अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष डाॅ. सन्नी धीमान ने डाॅ. यासमीन के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया व उनके परिवार के प्रति संवेदना जताई।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें