GSSS गुगलाड़ा के दस बच्चे स्टेट खेल कूद प्रतियोगिता के लिए चयनित

उज्ज्वल हिमाचल। ज्वाली

ज्वाली के अंतर्गत राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुगलाड़ा के दस बच्चे प्रदेश स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के लिए जैसे ही चयनित हुए। ज्वाली वासियों की खुशी का कोई ठिकाना न रहा। क्योंकि पाठशाला के आसपास गरीब किसान वर्ग के बच्चे ही पढ़ते है। प्रदेश स्तरीय चयनित बच्चों में भारोतोलन में सिमरन राणा ने ़87 भार में जिला स्तरीय अंडर-19 खेल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया। मोहित चौधरी ने 55 भार में गोल्ड मेडल प्राप्त किया, सक्षम बड़जाता ने 102 किलोग्राम में गोल्ड मेडल प्राप्त करके अपने स्कूल व इलाके का नाम रोशन किया।

यह भी पढ़ेंः गहरी खाई में गिरी पिकअप, तीन की मौके पर गई जान

वॉलीबॉल में सतीश कुमार अंडर-19, फुटबाल में तरुण बाहड़ी अंडर-19, इसके इलावा अंडर 14 में दिनेश कुमार, अभिनव पठानिया, कर्तव्य, वंश सोहल ने जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में अपने जौहर दिखाकर प्रदेश खेल प्रतियोगिता का हिस्सा बने।
इन बच्चों को प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिता तक सफर कराने का सारा श्रेय कोच राजेश्वर सिंह को जाता है। यह जानकारी राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 2022 में बर्मिघम इंग्लैंड राष्ट्र मंडल खेलों में भारतीय टीम के मैनेजर के तौर भारत का नेतृत्व किया था ने दी ।

संवाददाताः चैन गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें