बैहना जटा में लावारिस कुत्तों का आतंक…! पांच किए घायल

उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर

लासपुर की ग्राम पंचायत बैहना जटा में लावारिस कुत्तों के आतंक से ग्रामीण सहमे हुए हैं। लावारिस कुत्तों ने करीब पांच लोगों को काटकर घायल कर दिया है। इन घायलों में से गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को उसके परिजन क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में ले गए जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की हालत को बिगड़ता देख इसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया है जहां पर गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का उपचार जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति का नाम निक्का राम आयु 66 वर्ष निवासी गांव बैहना दड़ोला है। पीड़ित व्यक्ति निक राम ने बताया कि वह दोपहर को अपने घर पर थे कि अचानक से एक कुत्ते उन पर हमला कर दिया। इसी दौरान उनके बेटे पर भी हमला कर दिया है।

 

वहीं उप प्रधान बैहना जट्टा मनमोहन सिंह व ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में करीब 40 से 50 लावारिस कुत्तों का झुंड है जो क्षेत्र में खौफ का कारण बना हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार उन्हें अकेले स्कूल को भेजना जोखिम भरा बन चुका है। स्थानीय पंचायत के जन प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने शासन व प्रशासन से मांग की है कि बैहना जट्टा क्षेत्र में लावारिस कुत्तों की समस्या के समाधान और शीघ्र सकारात्मक कदम उठाए जाएं।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें