TGT ARTS का रिजल्ट आउट , लिखित परीक्षा में 995 उत्तीर्ण

10 अगस्त से होगा मूल्यांकन

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने टीजीटी आट्र्स के 307 पदों की भर्ती के लिए ली गई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।लंबे समय से अभ्यर्थी इसका इंतजार कर रहे थे। इन पदों के लिए प्रदेश के 26821 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 26167 अभ्यर्थी पात्र पाए गए। 13 और 14 दिसंबर 2020 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में 20202 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जबकि 5965 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इन 20202 अभ्यर्थियों में से 995 अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। इन उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की मूल्यांकन परीक्षा 10 अगस्त से 23 अगस्त 2021 तक प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय में होगी। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि अभ्यर्थी अपना परिणाम आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं।