प्रदेश भर में किया गया टीजीटी मेडिकल और जेबीटी के टेट की परीक्षा का आयोजन

एमसी शर्मा। नादौन

रविवार को पूरे हिमाचल प्रदेश में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के द्वारा टीजीटी मेडिकल औरजेबीटी के टेट की परीक्षा का आयोजन प्रदेश भर में किया गया। इस परीक्षा के आयोजन के दौरान प्रत्येक परीक्षा केंद्र को कोविड-19 महामारी से सुरक्षित रखने के लिए विभाग के निर्देशानुसार सैनिटाइज किया गया और यह परीक्षा अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु उनके नजदीकी केंद्रों में संपन्न की गई। इस अवसर पर रावमापा (कन्या) नादौन में भी परीक्षा केंद्र स्थापित किया गया था। यह परीक्षाएं पुलिस के कड़े पहरे में सुबह और शाम की शिफ्ट में संपन्न हुई।

यह भी देखें : रोहड़ू जनमंच में ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने सुनी लोगों की समस्याएं….

परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर ही पुलिस विभाग की देखरेख में स्थानीय विद्यालय के अधिकारियों द्वारा अभ्यर्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सैनिटाइज करके मास्क भी बांटे। विद्यालय की प्रधानाचार्या मीना कुमारी की देखरेख में परीक्षा सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा उप-अधीक्षक मदन लाल के अनुसार कन्या विद्यालय में सभी उचित नियमों का पालन करते हुए परीक्षाएं संपन्न की गई और सभी अभ्यर्थियों ने भी परीक्षा के संचालन हेतु कोविड-19 और परीक्षा के मूलभूत नियमों का पालन करके सहयोग प्रदान किया। इस केंद्र में सुबह 168 में से 156 अभ्यर्थियों ने जेबीटी टेट की परीक्षा दी और 12 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह शाम को 156 अभ्यर्थियों में से 143 अभ्यर्थियों ने टीजीटी मेडिकल टेट की परीक्षा दी और 13 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।