कोरोना के मामले बढऩे पर पूरी तैयारी, उम्मीद है अब कम आएंगे केस: जयराम ठाकुर

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री लगातार स्वाथ्य सेवाओं पर पैनी नजऱ बनाए हुए हैं, जिसके चलते जहां लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वयं आज प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल शिमला आईजीएमसी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के और अधिक मरीज समाने आते हैं तो उसके लिए भी हम तैयार हंै। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल , शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के साथ नई ओपीडी बिल्डिंग का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में अब कमी आएगी क्योंकि प्रदेश में आज से और पाबंदियां लगा दी गई हैं जिसके चलते हैं अब प्रदेश में बाजार केवल 3 घंटों के लिए ही खोले जाएंगे तथा निजी एवं सरकारी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज वह आईजीएमसी के नई बिल्डिंग में न्यू ओपीडी के निरीक्षण के लिए आए हैं। इसके 9 फ्लोर कोविड-19 के लिए डेडीकेटेड रहेंगे ताकि कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सके। इससे आईजीएमसी में 5 सौ बेड्स की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि टीकाकरण का अभियान 45 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए सही ढंग से चलाया जा रहा है तथा टीकाकरण में कहीं भी कोई कमी नहीं है। उन्होंने यह बताया कि फिलहाल 18 से 45 साल की उम्र के लोगों के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया गया है तथा जैसे ही वैक्सीन प्रदेश सरकार को उपलब्ध होगी वैसे ही लगाना शुरू की जाएगी।