प्रदेश का बजट निराशाजनक और मात्र आंकड़ों का मायाजालः राकेश जंवाल

उज्जवल हिमाचल। मंडी

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू को सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने के साथ दिल्ली में बैठे हाईकमान को खुश करने के लिए बजट में राजीव गांधी के नाम पर योजनाओं का नाम परिवर्तन किया है। प्रदेश का बजट निराशाजनक और मात्र आंकड़ों का मायाजाल है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं विधायक सुंदरनगर राकेश जंवाल ने मंडी जिला के सुंदरनगर में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही।

उन्होंने कहा प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार द्वारा अपना पहला बजट पेश किया गया और इसको लेकर इन लोगों में काफी उम्मीदें थी। प्रदेश की जनता को कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनावों के समय दी गई 10 गारंटियों के इस बजट में शामिल होने की उम्मीद थी। लेकिन प्रदेश सरकार का बजट लोगों के लिए मात्र एक छलावा ही साबित हुआ है।

यह भी पढ़ेंः विवादों के घेरे में आया राज्यस्तरीय नलवाड़ और सुकेत देवता मेला

प्रदेश सरकार द्वारा बजट में पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के मात्र नाम ही बदले गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा व्यवस्था परिवर्तन को लेकर किए जाने वाले बड़े वायदों को लेकर बजट में कुछ भी देखने को नहीं मिला है। राकेश जंवाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा जनहित्त में आमजन और गरीब लोगों के लिए शुरू की गई योजनाओं का कोई भी जिक्र बजट में नहीं किया गया है।

पूर्व सरकार द्वारा शुरू की गई हिम केयर और गृहिणी सुविधा योजना को वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस बजट से प्रदेश में निराशा का वातावरण है और प्रदेश सरकार का बजट जनता को निराश करने वाला है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।