राजभवन में गूंजा गिरिपार में बसने वाले हाटी समुदाय का मामला

उज्जवल हिमाचल। सिरमौर

सिरमौर के गिरिपार में बसने वाले हाटी समुदाय से जुड़े मामले की गूंज अब राजभवन में सुनाई दी है। सोमवार को हाटी विकास मंच के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन सौंपा। इसमें आग्रह किया है कि हाटी को जनजातीय का दर्जा दिलाया जाए। इस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंगटा ने की। इसमें महासचिव अतर तोमर, कोषाध्यक्ष अर्जुन सिंह, कपिल चौहान, सचिव दलीप सिंगटा, मदन चौहान, मदन तोमर, सुरेश सिंगटा, बिक्रम नेगी आदि शामिल रहे।

उन्होंने राज्यपाल को बताया कि राज्य सरकार ने इस मामले को केंद्र के साथ प्रमुखता से उठाया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वयं भी इसमें पहल की है। लेकिन अभी तक केंद्र हाटी को जनजातीय का दर्जा नहीं दे पा ई है। इससे करीब तीन लाख लोगों में रोष पनप रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि 25 दिसंबर को गिरिपार की 144 पंचायतों में खुमली यानी विशेष बैठकें होंगी। इसमें पारित प्रस्तावों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भेजे जाएंगे। यह कार्य केंद्रीय हाटी समिति करेगी। मंच के पदाधिकारियों ने शिमला के सांसद एवं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप के प्रति रोष व्यक्त किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि कश्यप इस मुद्दे को गंभीरताा से नहीं ले रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर केंद्र ने एसटी का दर्जा नहीं दिया तो हाटी समुदाय 2022 के चुनाव का बहिष्कार करेगा। मंच ने सिरमौर जिले के विधायकों के प्रति भी रोष जताया। उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र में विधायकों ने एक भी शब्द हाटी के बारे में नहीं बोला और न ही उनके हितों को सदन में उठाया।