दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों काे दी श्रद्धाजंलि

उज्जवल हिमाचल । नगराेटा बगवां

प्रदेश में एक अनोखी पहल के अंतर्गत साेमवार काे खंड चिकित्सा अधिकारी नगरोटा बगवां डॉ. संजय भारद्वाज व उनकी टीम ने रोटरी क्लब कांगड़ा, इनरव्हील क्लब धर्मशाला, प्रमुख व्यवसायी मुनीश शर्मा, नरेंद्र त्रेहन कांगड़ा व प्रवेश चोपड़ा नगरोटा के माध्यम से विभिन्न सड़क व अन्य प्रकार की दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों को डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में पोस्टमार्टम उपरांत मृतक देह को ढकने हेतु भावपूर्ण श्रद्धाजंलि लिखित 60 चद्दरें फॉरेंसिक मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ. विजय चोपड़ा को उपलब्ध करवाई खंड़ चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय भारद्वाज ने सभी दानी सज्जनों का आभार प्रकट करते हुए बताया कि 40 चद्दरें इस कार्य हेतु क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला को भी उपलब्ध करवाई गई हैं, ताकि दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों की मृतक देह को सम्मानपूर्वक अस्पताल से उनके परिजनों को सौंपा जा सके।

यह भी देखें : सैनिकों के कारण ही चैन की नींद सोता है देश….

उन्होंने कहा कि इस कड़ी में 500 के लगभग चादरें उलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत दूसरे चरण में क्षेत्र के विभिन्न पुलिस स्टेशनों को ऐसी ही चद्दरें उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने इन चादरों पर भावपूर्ण श्रद्धाजंलि लिखने में विशेष योगदान के लिए गुरु द्रोणाचार्य नर्सिंग कॉलेज योल के छात्रों व स्टाफ का विशेष रूप से धन्यबाद किया। उन्होंने इस पुण्य कार्य के लिए लोगों से भी आगे आने की अपील की। इस अवसर पर सुशील धीमान, दिनेश कुमार, सुरेश कुमार व धर्म सिंह उपस्थित रहे।