SIDE STORY ऊना में युवती की हत्या का मामला : ग्रामीणों को रेप के बाद मारने की आशंका, पुजारी गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल । ऊना

ऊना में M-Com की छात्रा की गुमशुदगी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मंदिर के पुजारी ने उसकी हत्या कर दी और फिर शव को मंदिर के पीछे गाड़ दिया। मूल रूप से यूपी के रहने वाले विकास दुबे नामक इस पुजारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और इसकी निशानदेही पर मृतक युवती के शव को ढूंढा जा रहा है। ग्रामीणों की मानें तो मामला दुष्कर्म का हो सकता है। हालांकि फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है।

मामला थाना गगरेट के तहत गांव जाडला कौड़ी का है। मिली जानकारी के अनुसार M-Com में पढ़ने वाली एक युवती 3 अप्रैल को अचानक घर से लापता हो गई थी। 4 अप्रैल को परिवार की तरफ से उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने उसके मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल चेक करवाई। शक के आधार जब घर के पास ही स्थित मंदिर के पुजारी विकास दुबे (उत्तर प्रदेश निवासी) से पूछताछ की तो उसने लड़की की हत्या की बात कबूल कर ली। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की तलाश शुरू कर दी।

प्राथमिक जांच के मुताबिक आरोपी विकास दुबे ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 2 बजे मंदिर के पास ही रहने वाली यह युवती यहां आई थी। उस वक्त मुख्य पुजारी यहां नहीं था और इसी का फायदा उठाकर विकास ने युवती के सिर पर रॉड मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद लाश को एक बैग में भरकर मंदिर परिसर के पीछे खुले खेत में दबा दिया।

जहां तक हत्या की वजह की बात है, ग्रामीणों का कहना है कि विकास दुबे ने युवती के साथ गलत काम किया है और भेद खुलने के डर से उसने उसकी जान ले ली। हालांकि अभी पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इस बारे में अम्ब की DSP सृष्टि पांडेय ने बताया कि फिलहाल आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस शव रिकवर कर रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।