बच्चों ने देश भक्ति की प्रस्तुतियां देकर खूब समा बांधा

महाऋषि विद्या मंदिर पब्लिक हाई स्कूल ने धूमधाम से मनाया वार्षिक समारोह

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

महाऋषि विद्या मंदिर पब्लिक हाई स्कूल कांगड़ा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आज बच्चों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में बलबीर चंदेल एस.ओ. एवं कर्मचारी संघ अध्यक्ष एचपी बोर्ड ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्य अतिथि का कार्यक्रम में पहुंचने पर स्कूल प्रधानाचार्य व अन्य अध्यापक वर्ग द्वारा पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई।

बच्चों को खेल के क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए करना चाहिए पूरा सहयोग

मुख्य अतिथि बलबीर चंदेल ने कहा कि आज के समय में निजी स्कूलों में बेहतरीन शिक्षा मिल रही है व आज के समय में स्कूल के अध्यापकों द्वारा बच्चो के अभिवावको को फोन के मध्यम बच्चों के अध्ययन के बारे पूरी जानकारी दे दी जाती है। उन्होंने कहा कि आज हमारा बच्चा अगर पढ़ाई में अपना प्रर्दशन कम दिखाकर यदि और किसी खेल के क्षेत्र में अपनी रुचि दिखाता है तोह उन्हें अन्य खेल के क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए उनका पूरा सहयोग करना चाहिए। उसके बाद स्कूल की छात्र छात्राओं द्वारा मां सरस्वती वंदना कर विशेष प्रस्तुति दी गई।

बच्चों ने एक से बढक़र प्रस्तुति देकर हर किसी का मोह लियामन 

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा काफी बेहतरीन रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने एक से बढक़र प्रस्तुति देकर हर किसी का मन मोह लिया। इस दौरान बच्चों की बेहतरीन देश भक्ति की प्रस्तुतियों ने भी खूब समा बांधा। स्कूल की प्रधानाचार्या पूजा शर्मा ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद करते हुए स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट सुनाई उसके उपरांत उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चो ने पढ़ाई के साथ साथ कार्यक्रम में बेहतरीन प्रस्तुतियां दी है।

यह भी पढ़ेंः अग्निवीर भर्तीः फिजिकल टेस्ट देने के लिए दूसरे दिन आए 473 अभ्यर्थी

मुख्यातिथि व प्रधानाचार्या ने बच्चों को मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर किया  सम्मानित 

स्कूल का उद्देश्य बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी आगे लाना है ताकि हमारे स्कूल से पढ़कर गए हुए बच्चे शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों का भी हिस्सा बने और पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करें। बच्चों को उनकी शैक्षणिक गतिविधियों के आधार पर मुख्यातिथि व स्कूल की प्रधानाचार्या द्वारा मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें