अग्निवीर भर्तीः फिजिकल टेस्ट देने के लिए दूसरे दिन आए 473 अभ्यर्थी

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित की जा रही अग्निवीर भर्ती रैली के दूसरे दिन जिला मंडी ज़िला  के 473 अभ्यर्थियों ने फिजिकल टेस्ट में भाग लिया। दूसरे दिन मंडी जिला की औट, बागाचुनौगी, बालीचौकी, बलद्वाड़ा, बल्ह, बदरोटा, चचयोट, छतरी, डेहर, डलवान और धर्मपुर तहसीलों व उपतहसीलों के अभ्यर्थियों को भाग लेने के लिए बुलाया गया था। पहले दिन कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिला के 255 युवाओं ने भाग लिया था।
भर्ती निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय मंडी कर्नल डीएस सामंत ने बताया कि रैली के दूसरे दिन लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण 543 अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया गया था। जिसमें से 473 अभ्यर्थियों ने फिजिकल टेस्ट में  भाग लिया। उन्होंने बताया कि 22 दिसम्बर को  जोगिन्द्रनगर, करसोग, कटौला, कोटली, लड़भड़ोल, मकरेरी और मंडप तहसीलों व उपतहसीलों के अभ्यर्थी  फिजिकल टेस्ट में भाग लेंगे।

यह भी पढ़ेंः HRTC पेंशनर्स ने सुक्खू सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

23 को निहरी, पधर, पांगणा, रिवालसर, संधोल, सरकाघाट, सुन्दरनगर, थाची, थुनाग, टिहरा और टिक्कन तहसीलों अभ्यर्थी भाग लेंगे। 24 दिसंबर को मंडी सदर  तहसील के अभ्यर्थी और अग्निवीर क्लर्क, टेक्निकल और टेªडमैन में भर्ती होने वाले अभ्यर्थी भाग लेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट मंडी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें