होली चाइल्ड प्ले स्कूल के बच्चों ने एनुअल फंक्शन में रंगारंग प्रस्तुतियों से मोहा सबका दिल

स्कूल की प्रधानाचार्य बोली, स्कूल का उद्देश्य बच्चों को बेहतर शिक्षा देना

होली चाइल्ड प्ले स्कूल ने मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

होली चाइल्ड प्ले स्कूल ने अपना 18वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया। समारोह में स्कूल के डायरेक्टर धर्मपाल महाजन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्य अतिथि का कार्यक्रम में पहुंचने पर स्कूल की प्रधानाचार्य वनीता महाजन व स्कूल के स्टाफ ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित करके की गई।

 

 

यह भी पढ़ें : बिनवा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ ने शुरु किया किड्स जोन

वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में स्कूल के नौनिहालों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर समा बांधा। नौनिहालों की प्रस्तुतियां इतनी बेहतरीन थी कि अभिभावक अपनी जगह से उठने को मजबूर हो गए और बच्चों के संग नाचने लगे। समारोह को संबोधित करते हुए स्कूल के डायरेक्टर धर्मपाल महाजन ने कार्यक्रम को आयोजित करवाने के लिए स्कूल प्रबंधन को बधाई दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए, ताकि बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा उभर कर सामने आए।

इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य वनीता महाजन ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि स्कूल का उद्देश्य बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी आगे लाना है ताकि हमारे स्कूल से निकले हुए बच्चे शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों का भी हिस्सा बने और पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करें।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।