बिनवा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ ने शुरु किया किड्स जोन

Binwa Public Senior Secondary School Baijnath started Kids Zone
किड्स जोन में नर्सरी-केजी के बच्चों को मिलेगा खेल के साथ पढ़ाई का अनुभव
उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ

बिनवा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ द्वारा अपनी शाखा किड्स जोन के नाम से शुरू की गई। जिसका शुभारंभ स्कूल कमेटी अध्यक्ष अनुराग शर्मा तथा उपाध्यक्ष मिलाप राणा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि अनुराग शर्मा ने कहा कि किड्स जोन में नर्सरी और केजी के बच्चों के लिए खेल के साथ पढ़ाई एक अच्छा अनुभव रहेगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश में 5जी से होगी प्रौद्योगिकी के नए युग की शुरुआत

उन्होंने कहा कि बिनवा स्कूल क्षेत्र का सबसे पुराना स्कूल है जिससे शिक्षा ग्रहण कर चुके अनेकों छात्र कॉम्पिटेटिव एक्जाम देकर एनडीए, एनआईटी, एचएएस तथा आईएएस तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि वह बच्चों से कामना करते हैं कि आगे भी बच्चे इसी तरह स्कूल के नाम को चमकाएं।

स्कूल की प्रधानाचार्य रेनू शर्मा ने कहा कि बहुत समय से उनकी सोच थी कि एक प्ले वे स्कूल चलाया जाए ताकि बच्चे खेल-खेल में पढ़ाई कर सकें। उन्होंने कहा कि खेलकूद के साथ पढ़ाई करने से उनका मनोबल ऊंचा होगा और उनकी दिलचस्पी पढ़ाई में ज्यादा होगी।

ब्यूरो रिपोर्ट बैजनाथ

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।