फाइबर डालने हेतु खोदी नालियों को बंद करना भूले कंपनी के कर्मचारी!

The company's employees forgot to close the drains dug for laying fiber!
फाइबर डालने हेतु खोदी नालियों को बंद करना भूले कंपनी के कर्मचारी!

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
विधानसभा नूरपुर (Nurpur) की पंचायत कोट प्लाहड़ी में निजी टेलीकॉम कंपनी द्वारा फाइबर डालने हेतु खोदी नालियों को बंद करना कंपनी के कर्मचारी भूले गए हैं। इसके कारण स्थानीय लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं। मौजूदा लोगों ने प्रदर्शन की चेतावनी दे दी है।

विधानसभा नूरपुर की पंचायत कोट प्लाहड़ी के अंतर्गत मुआडी़ टू पलाहडी़ सड़क पर फाइबर डालने के लिए टेलिकॉम कंपनी द्वारा नालियां खोदी गई थी। स्थानीय निवासियों में रोष व्याप्त है कि काम पूर्ण होने पर भी अभी तक नालियों को बंद नहीं किया गया हैं। जिससे गांववासियों को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं।

गांववासियो में इसके प्रति काफ़ी रोष व्याप्त किया हैं। स्थानीय निवासियों ने कहा कि अगर पंद्रह दिन के अंदर खोदी गई नालियों को बंद नहीं किया गया तो गांववासी सड़कों पर उतरने के लिए विवश होंगे। जिसकी जिम्मेवारी विभाग व प्रशासन की होगी।

यह खबर पढ़ेंः ट्विटर ने मशहूर गायिका बियॉन्से व डोनाल्ड ट्रंप से हटाए ब्लू टिक

गांववासीयों ने कहा कि इस समस्या के चलते हमारे यहां जो एकमात्र एचआरटीसी की बस जसूर से कोटपलहाडी़ आती थी वह भी दो महीनों से नहीं आ पा रही है। जिसके चलते काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम विभाग और प्रशासन से अपील करते हैं कि इसे जल्द ठीक करवाया जाए। पंचायत उपप्रधान अशोक सिंह ने कहा कि यहां कम्पनी द्वारा फाइबर डाली गई थी।जिसके चलते यहां नालियां खोदी गई।


नालियां खोदने के कारण जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं। दो महीनों से गांव में बस भी नहीं आ रही, जिसके चलते सभी गांववासी परेशान हैं। वहीं इस पूरे मामले पर पीडब्ल्यूडी एक्सियन जे एस राणा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे मीडिया के माध्यम से ही यह जानकारी मिली है। मैंने उस एरिया के जेई तथा एसडीओ को कह दिया है और जल्द ही वहां नालियां बना दी जाएगी ताकि लोगों को आने जाने में कोई समस्या ना हो।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।