ट्विटर ने मशहूर गायिका बियॉन्से व डोनाल्ड ट्रंप से हटाए ब्लू टिक

Twitter removed blue ticks from famous singer Beyonce and Donald Trump
ट्विटर ने मशहूर गायिका बियॉन्से व डोनाल्ड ट्रंप से हटाए ब्लू टिक

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
एलन मस्क (Elon Musk) के मालिकाना हक वाले सोशल मीडिया मंच ट्विटर ने मशहूर गायिका बियॉन्से, पोप फ्रांसिस, टेलीविजन प्रस्तोता ओपरा विन्फ्रे और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जैसी जानी-मानी हस्तियों के ‘ब्लू टिक हटा दिए हैं। ट्विटर ने वीरवार से उन लोगों के ‘ब्लू टिक हटाने शुरू कर दिए हैं।

जिन्होंने इसके लिए मासिक शुल्क का भुगतान नहीं किया है। ट्विटर के करीब 3,00,000 सत्यापित उपयोगकर्ता हैं जिनमें से कई पत्रकार, एथलीट और जानी-मानी हस्तियां हैं। इन उपयोगकर्ताओं के प्रोफाइल से ‘ब्लू टिक दिखना बंद हो गए हैं। ‘ब्लू टिक का मतलब किसी शख्सियत के सत्यापित ट्विटर खाते से होता है।

ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले किसी व्यक्ति के लिए ब्लू टिक का शुल्क प्रति माह आठ डॉलर और किसी संगठन के लिए प्रति माह 1,000 डॉलर से शुरू है। ट्विटर अब बिना शुल्क लिए किसी व्यक्ति या संगठन का खाता सत्यापित नहीं करता है।

यह खबर पढ़ेंः आसमानी बिजली गिरने से जलकर राख हुआ 3 मंजिला मकान

बास्केटबॉल खिलाडी लेब्रॉन जेम्स से लेकर लेखक स्टीफन किंग और स्टार ट्रेक के कलाकार विलियम शैटनर ने ब्लू टिक के लिए भुगतान करने से इनकार कर दिया था। हालांकि,गुरूवार को इन तीनों के खातों पर ब्लू टिक था। किंग ने वीरवार को ट्वीट किया, मेरा ट्विटर खाता कहता है कि मैंने ब्लू टिक खरीदा है, लेकिन मैंने नहीं खरीदा।

किंग के ट्वीट के जवाब में मस्क ने कहा, ‘‘आपका स्वागत है नमस्ते। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि वह ‘‘चुनिंदा लोगों के लिए निजी रूप से भुगतान कर रहे हैं। जिन उपयोगकर्ताओं के पास वीरवार को भी ब्लू टिक था उनके पास एक संदेश आया कि उनका अकाउंट ‘‘वेरीफाइड है क्योंकि उन्होंने ट्विटर ब्लू टिक खरीदा है और अपना फोन नंबर सत्यापित किया है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।