ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ऊना में की दालचीनी की खेती की शुरुआत

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। ऊना

वीरेंद्र कंवर ने बताया कि आज ज़िला ऊना के तनोह व खोली से शोध केंद्र पालमपुर के सहयोग से हिमाचल के लिए दालचीनी की खेती की शुरुआत की। इस परियोजना के अंतर्गत हिमाचल में दालचीनी की उपज के लिए उपयुक्त विभिन्न जिलों में मनरेगा द्वारा लगभग एक लाख पौधे रोपित किये जायेंगे। इस परियोजना से जहां किसानों की स्थिति समृद्ध होगी वहीं देश के लिए हिमाचल से ही पर्याप्त दालचीनी भी मिल सकेगी।