ज्वाली शहर की सड़कों की हालत बेहद खस्ता

The condition of the roads of Jwali city is very poor.

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली

कांग्रेस पार्टी ने 2022 के विधान सभा चुनावों में लोगों के साथ सच झूठ बोलकर सत्ता तो हासिल कर ली लेकिन अब चुनावों के दौरान की गई दस बड़ी गारंटी योजनाओं को पूरा करना तो दूर की बात रही। लोगों को पुरानी मिलने वाली सुविधाओं से भी हाथ धोना पड़ रहा है। बड़ी हैरत की बात है कि ज्वाली (jwali ) शहर के दूर दराज के क्षेत्रों की बात छोड़ो। केवल ज्वाली शहर की खबर लेते है। ज्वाली शहर की सड़कों पर पड़े गड्डे अब लोक निर्माण विभाग द्वारा तारकोल की बजाय मिट्टी से भरे जा रहे है। उपर से सरकार व विभाग की इस तकनीकी से इंद्र देवता भी खुश होकर पानी बरसा कर मिट्टीनुमा सड़क को कीचड़दार का रूप दे रहे है।

यह भी पढ़ेंः व्यास पुल पर सड़क की हालत हुई दयनीय, दुर्घटना का बना अंदेशा

ज्वाली शहर की मुख्य सड़क होने कारण भारी यातायात होता है और मिट्टी से भरे गड्ढे अब कीचड़ उगल रहे है। इस कीचड़ दार सड़क पर लोगों को आने जाने में भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। खिली धूप में गाडियों से चलने पर उड़ती धूल और बारिश में कीचड़ दुकानदारों और राहगीरों के गले की फांस बन जाता है इसलिए लोगों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और ज्वाली के मंत्री चंद्र कुमार से गुहार लगाई है कि इस मुख्य मार्ग को मिट्टीनुमा न बनाकर तारकोलनुमा बनाया जाए ताकि लोगों को परेशानी न झेलनी पड़े।

लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता रविभूषण के बोलः

इस संदर्भ के बार में जब लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता रवि भूषण से बात हुई तो उन्होंने बताया कि इस सड़क का टेंडर ठेकेदार रवि शर्मा को कर दिया है और अभी तक उसने काम शुरू नही किया है जिस कारण उसे नोटिस भी जारी कर दिया है। फिलहाल ज्यादा गड्डे होने कारण मिट्टी डाली जा रही है ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।