काले सोने की अवैध खेती का खुलासा, विजिलेंस रेड में 648 पौधे बरामद 

Illegal farming of black gold revealed, 648 plants recovered in vigilance raid

उज्जवल हिमाचल। घुमारवीं बिलासपुर

काले सोने या ब्लैक गोल्ड के नाम से विख्यात सबसे महंगी खेती अफीम  का बिलासपुर विजिलेंस की टीम ने पर्दाफाश किया है। जिला की देवली पंचायत के चमलोग गांव में अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती की सूचना मिली थी। पुलिस अवैध सप्लाई होते इस काले सोने पर कार्रवाई करती है और जब्त करती है। लेकिन इस बार पुलिस ने सप्लाई होते नहीं, बल्कि इस काले सोने की पूरी खेती को ही पकड़ा है बड़ी बात यह कि टीम ने यहां खेत से 648 पौधे अफीम के बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः ज्वाली शहर की सड़कों की हालत बेहद खस्ता

इस पर कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की गई, जिसने तुरंत बताई गई जगह पर दबिश दी। इस दौरान वीरेंद्र कुमार के खेत में अफीम के पौधे लहलहाते पाए गए। टीम ने मामले की छानबीन के लिए क्षेत्र के पटवारी को भी मौके पर बुलाया और जमीन की निशानदेही करवाई है। वहीं आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। विजिलेंस के एएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार रोधी थाना बिलासपुर में मामला दर्ज कर लिया गया है।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।