फौजदारी घटना में आखिर क्यों नहीं हुई कार्रवाई, लोहे की रॉड व हथोड़े से किया गया था प्रहार

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर में पुलिस जिला सृजित हुए काफी समय बीत चुका है। लेकिन इसे अभी तक वंचित संख्या में स्टाफ का ना होना तथा मादक पदार्थों के मामले की धरपकड़ के चलने की स्थिति यह हो गई है कि किसी फौजदारी मामले में भी जब कहीं कई कई दिन कार्यवाही नहीं होती है तो पीड़ित लोगों का पुलिस कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाना भावुक हो जाता है। यह मामला कोट पलाडी के निवासी संजीव का है जिसे गांव के दो युवकों द्वारा रणवा हथौड़े के साथ सिर तथा नाक पर प्रहार कर बुरी तरह घायल कर दिया गया था।

यह घटना 30 जनवरी रात करीब 10ः00 बजे हुई थी। पुलिस द्वारा घायल का नूरपुर अस्पताल में मेडिकल भी करवा दिया गया था। लेकिन आज दिन तक इस संगीन मामले में कोई कार्यवाही ना होने के कारण पीड़ित पक्ष ने अब इन्तजार करके पुलिस उच्चाधिकारियों से आज न्याय की गुहार लगाई है। इस केस के संबंध में नूरपुर थाना प्रभारी जसवाल सिंह ने कहा कि शायद मेडिकल संबंधी कोई कमी रह गई है जिसे पूरा कर अगली कार्रवाई शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः चोरी की घटनाओं में शामिल आरोपी सुल्तान सिंह गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा चार दिन के पुलिस रिमांड पर

इस मामले मे एक जांच टीम गठित की हुई है जो यह मामला देख रही है। निलम्बित का कारण समय पर मेडिकल रिपोर्ट का ना मिलना है। जिस कारण एफआईआर में देरी हुई है। उधर नूरपुर जिला के अतिरक्त पुलिस अधीक्षक मदन कान्त का कहना है कि कल पीड़ित पक्ष मेरे से कार्यालय में आकर मिलकर गया है। इस संबंध में जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।