हिमाचल पुलिस ने पहली बार पकड़ी चिट्टे की इतनी बड़ी खेप

Himachal police caught such a huge consignment of chitta for the first time

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर पुलिस ने ज़सूर में नारकोटिक्स टीम की सहायता से चिट्टे की बड़ी खेप को बरामद करने में सफलता हासिल की है। प्रत्यदर्शियों के अनुसार, नूरपुर की ओर से एक गाड़ी पीवी 02 ईई 2607 तेज रफ्तार से पठानकोट की ओर को जा रही थी। जसूर सर्विस लेन में जैसे ही गाड़ी तेज रफ्तार से निकली, पुलिस द्वारा एक गाड़ी उनके आगे रोकने के लिए खड़ी कर दी। तस्करों ने निकलने के लिए उस गाड़ी को टक्कर मार दी। जिसके चलते दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी। तस्करों ने जैसे ही गाड़ी से निकलने की कोशिश की मुस्तैद पुलिस व नारकोटिक्स की टीम ने मौके पर ही दोनों तस्करों को मौके पर दबोच लिया।

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त दोनों तस्करों के पीछे कई दिनों से पुलिस लगी थी। उक्त दोनों तस्कर अमृतसर से चिट्टा लेकर हिमाचल के रेहन में आये थे, नारकोटिक्स की टीम अमृतसर से इनके पीछे लगी हुई थी। जसूर में जैसे ही यह पठानकोट की ओर जाने के लिए सर्विस लेन में घुसे, जसूर यातायात पुलिस, नूरपुर पुलिस, नारकोटिक्स की टीम द्वारा पकड़े गए। अशोक रत्न ने बताया कि उक्त दोनों तस्कर के खिलाफ नूरपुर थाने में कई एनडीपीएस के तहत मुक़दम्मे चल रहे है। ड्रग्स के पकड़े गए हाल के 29 केसों में इसका नाम आ रहा था। अशोक रत्न ने बताया कि तस्करों की गाड़ी से 13,20,330 की राशि के अलावा 1 किलो 100 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।

यह भी पढ़ेंः आखिरी पूर्ण बजट में क्या हुआ मंहगा! क्या हुआ सस्ता!

जिसकी अंतराष्ट्रीय स्तर पर कीमत 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा की है। बताया कि हिमाचल पुलिस द्वारा चिट्टे की यह अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्य तस्कर के काबू आने के बाद अब क्षेत्र में चिट्टे के स्थानीय कारोबारियों को भी पकड़ा जाएगा। इस मौके पर नूरपुर का सारा प्रशासनिक अमला जिसमें एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह के अलावा तहसीलदार भी इस मौके पर मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।