इस सड़क की लंबे समय से है हालत खस्ता

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

पठानकोट-मंडी फोरलेन परियोजना पर जसूर से लेकर नूरपुर के बोड़ तक दो साल से काम चल रहा है। इस कारण यह सड़क कंडवाल से लेकर नूरपुर तक की कई किलोमीटर की यात्रा लोगों के लिए जी का जंजाल बन के रह गई है। सड़क पर प्रतिदिन यात्रा करने वाले वाहन चालक राकेश भारती, नरेश अग्रवाल, राधे महाजन, सुरिंद्र कटोच, साहिल और अनिल मठारू आदि का कहना है कि कंडवाल से लेकर जसूर तक के सड़क को कई लंबे समय तक दुरुस्त नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ेंः भारतीय सेना व BRO ने पूरा किया ये बेली पुल

इसके चलते सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं जो की हादसों को न्योता दे रहे हैं। हाल ही में यह सड़क त्रिलोकपुर के पास एक पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण करीब दो सप्ताह बंद रही और इस सड़क का समस्त यातायात संपर्क मार्ग की ओर संचालित करना पड़ा। वहीं, फोरलेन निर्माण कंपनी के सीईओ हरप्रीत सिंह ने कहा कि इस सड़क पर मरम्मत का कार्य जल्द ही शुरू किया जा रहा है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें