प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को बताई दिक्कतें

विनय महाजन। नूरपुर
नूरपुर हिमाचल मानवाधिकार लोक बॉडी का एक प्रतिनिधिमंडल डाडासीवा मे आज मुख्यमंत्री को मिला पठानकोट मंडी फोरलेन परियोजना में सरकार ने हमारे साथ कितना बड़ा अन्याय किया है। इस विषय को लेकर हमने एक लिखित पत्र आज माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बातचीत करने के बाद दिया। हमारी डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने मुलाकात करवाई हमने इस विषय पर खुलकर मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रखी।

उन्होंने ज्ञापन की एक कॉपी अपने सचिव को व एक कापी डीसी कांगड़ा को दी मुख्यमंत्री ने इस विषय पर संज्ञान लेने को कहा इसलिए धैर्य रखने का आश्वासन दिया। सरकार आप के साथ अनयाय नहीं होने देगी यह जानकारी अध्यक्ष राजेश पठानिया ने देते हुए कहा कि असली हकीकत का पता आप से चला है। अधिग्रहण की पक्रिया अतिम चरण में होने के वाद मुआवजे का रेट निधारित न होना एक प्रश्न है 3781 पीडि़त परिवारों की दास्तान पर मुख्यमंत्री हैरान हुए जो ऋण मे डुवे हुए हैं। अगर सरकार समय रहते इनके हित में इंसाफ नहीं कर सकी ये पीडि़तखुदकुशी को मजबूर होंगे।