प्रथम श्रेणी अधिकारी फतेहपुर के आवास पर पहुंची फतेहपुर की गंदगी

सुरेंद्र मिन्हास। फतेहपुर

उपमण्डल मुख्यालय फतेहपुर में सरकार द्वारा लाखों रूपए खर्च कर अधिकारियों के लिए आवासीय कालोनियां तैयार करवा रखी हैं। लेकिन उचित रखरखाब न होने कारण जहां कुछ कालोनियां खंडहर बनने की कगार पर पहुंच चुकी हैं तो वहीं उपमंडल मुख्यालय में पानी की निकासी सही न होने कारण कुछ एक आवासीय परिसरों में बारिश कारण मुख्यालय क्षेत्र की गंदगी पहुंच जाती है।

ऐसी ही गंदगी भारी बारिश होने कारण प्रथम श्रेणी अधिकारी जनिकी तहसीलदार फतेहपुर के आवासीय परिसर में देखी जा सकती है। वहीं तहसीलदार के आवासीय परिसर में फैली दलदल व गंदगी कारण बाहर से अंदर व व लगवा कर सफाई करवाई जा रही है। बताया यह समस्या हर साल बरसात के मौसम में बनती है। इसलिए इसका स्थाई हल हो इसके प्रयास किए जायेंगे ।