अपैक्स कम्प्यूटर संस्थान ने किया पौधारोपण

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

आज अपैक्स कम्प्यूटर एवं टेक्निकल एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड संस्थान के द्वारा पौधारोपण का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में पौधारोपण पर एक जागरूकता रैली का आयोजन अपैक्स के प्रांगण से घुरकड़ी चौक से लेकर बगली रोड से वापिस संस्थान तक शांतिपूर्ण ढंग से किया गया। इस उपलक्ष्य पर संस्थान के प्रबंधक अमित कुमार ने ग्राम पंचायत प्रधान अनिल दमीर एक पौधा आभार स्वरूप भेंट किया गया।

अनिल दमीर ने संस्थान के छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि पेड़ पौधों का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्त्व है। और प्रत्येक व्यक्ति को लगभग एक से दो पौधारोपण करने चाहिए। अंत में संस्थान के प्रबंधक व निदेशक अमित कुमार ने कार्यक्रम का समापन करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए हम सब को पेड़ लगाने चाहिए।

इस आयोजन में घुरकड़ी पंचायत के प्रधान अनिल दमीर, उपप्रधान सुधीर शर्मा और वार्ड सदस्य कनु कुमारी, संस्थान के प्रबंधक अनिल कुमार, संस्थान के शिक्षक वर्ग सरिता, राखी, ज्योति, शिल्पा, और छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।