कांग्रेस की सरकार में तबादला उद्योग का दौर लौट आयाः राकेश शर्मा

कहा मंत्री के बेटे के आरोपों के बाद सरकार कटघरे में

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता राकेश शर्मा ने प्रेस को जारी एक ब्यान में कहा कि कांग्रेस की सरकार में तबादला उद्योग का दौर लौट आया है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही थोकबंद तबादलों का दौर चल रहा है। प्रतिदिन किसी न किसी विभाग के अधिकारियों की तबादला सूचियां जारी हो रही हैं। इन तबादलों को लेकर आरोप लग रहे हैं कि सभी तबादले पैसे लेकर किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लगभग आठ माह के कार्यकाल में ही कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने शुरु हो गए है। यह आरोप सरकार में कैबिनेट मंत्री के बेटे ने खुद लगाकर यह जाहिर कर दिया है कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद न तो जनता न ही कर्मचारी वर्ग खुश है। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा से संबंधित एक मंत्री के बेटे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर आरोप लगाया है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में कुछ लोग पैसे लेकर ट्रांसफर करवा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में कैंसर उपचार सेवाएं शुरू

उन्हें ऐसी जानकारी मिली है। मंत्री के बेटे का यह भी कहना है कि खबर आ रही है कि कुछ लोगों ने ये धंधा शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि तबादलों के नाम पर कमीशन खोरी का धंधा भी जोरों से शुरु हो चुका है। उन्होंने कहा कि यह भी बात भी सामने आ रही है कि प्रदेश में तबादलों के नाम पर कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है, जबकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सुख की सरकार होने का ढिंढोरा पीट रहे हैं।

राकेश शर्मा ने कहा कि वर्तमान से पहले जब भी कभी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही तब भी तबादलों में धन बसूली की जाती थी। कांग्रेस के नेता सत्ता में सिर्फ पैसा कमाने के मकसद से आते हैं और तबादलों के नाम पर कांग्रेस की सरकारों में जमकर लूट, घसूट मचती रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कांग्रेस सरकार दो धड़ों में चली हुई है, यही कारण है कि अभी तक सरकार में पूर्ण रुप से मंत्री मंडल का गठन भी नही हो पाया है।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।