बरसात में अब कहां छिप गए मुख्यमंत्रीः विश्व चक्षु

बोले, जब प्रभावितों को मदद की दरकार तो गायब हो गए व्यवस्था परिवर्तन वाले मुख्यमंत्री

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की कार्यशैली पर बड़ा सवाल उठाया है। यहां जारी प्रेस ब्यान में प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी विश्वचक्षु ने सवाल उठाया है कि केंद्र सरकार की मदद से वायु सेना का हेलीकॉप्टर मिला तो मुख्यमंत्री राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए अपने मित्रों को भी रोज हवाई सैर करवाते रहे लेकिन अब जब बरसात से पूरे प्रदेश में हर जगह तबाही मची हुई है तो हम पूछना चाहते हैं कि आखिर वो कहां छिप गए हैं। क्या लोगों को अभी मदद की जरूरत नहीं है क्या।

अब क्यों नहीं वो लाख- लाख रुपए नगद कैश लेकर प्रभावितों के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। क्यों बंद सड़कों को बहाल नहीं कर पा रहे हैं और क्यों पानी और बिजली की सेवाएं अभी तक भी कई इलाकों में बहाल करवा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की मदद से ही मुख्यमंत्री लोगों के बीच जा सके थे और अब जब सरकार के पास अपना हेलीकॉप्टर नहीं है तो उन्होंने लोगों के बीच जाना भी छोड़ दिया है।

क्या यही एक कल्याणकारी राज्य के मुख्यमंत्री के कामकाज का तरीका है। चक्षु ने कहा कि वर्तमान सरकार में नालायकों की भरमार है। ये सुख की नहीं दुख की सरकार है। पहले छः महीनों में ही लोग इनकी झूठी गारंटियों को समझ चुके हैं और अब बरसात में जो जख्म सरकार की नालायकी से मिले हैं उससे लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।

यह भी पढ़ेंः फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में कैंसर उपचार सेवाएं शुरू

भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी ने कहा कि अब सेक्रेटेरिएट कर्मियों ने भी सुक्खू सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है और बैकडोर एंट्री के खिलाफ बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है। प्रदेश में माफिया राज दनदना रहा है। बाढ़ के बाद अब रेत माफिया सरकार के संरक्षण में जेबें भरने में लगा है। मंत्री आपस में भीड़ रहे हैं। एक दूसरे को गलत ठहरा रहे हैं जबकि इस समय तालमेल से काम करने की जरूरत है।

हैरानी की बात है कि मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री के पास जाना चाहिए लेकिन सत्ता मिलने से अहंकार में डूबे मुख्यमंत्री को अपने आलाकमान से बड़ा कोई नहीं दिखता है। इधर नेता प्रतिपक्ष जनता की सेवा में जुटे हैं और अभी तक दो बार दिल्ली जाकर आए हैं और करोड़ों की वित्तीय मदद भी ले आए हैं और जल्द सड़क परिवहन एवम राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी प्रदेश दौरे में आ रहे हैं।

हमें उम्मीद है कि नेता प्रतिपक्ष के आग्रह पर वे भी बड़ा पेकेज रोड कनेक्टिविटी सुधारने के लिए देंगे। उन्होंने चेताया कि कांग्रेस के नेता पूर्व मुख्यमंत्री को आपदा में कोसना बंद करें और केंद्र से मिल रही मदद पर प्रधानमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का आभार जताएं। उसी में इनकी भलाई है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि इनके राज में अगर पांच साल में सड़कों पर गिरा मलबा ही उठ जाए तो ये इस सरकार का बहुत बड़ा काम हो जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।