जिला के बागवानों को 90 लाख की लगी चपत

सुमित राठौर। हमीरपुर

बरसात की शुरुआत में ही हमीरपुर जिला के बागवानों को 90 लाख की चपत लग गई है। जुलाई महीने की शुरूआत में नुकसान के यह आंकड़े ब्लॉक से बागवानी विभाग के जिला कार्यालय पहुंच गए हैं। जिला में तूफान और आंधी ने तबाही मचाई है। अप्रैल महीने से जून महीने तक यह नुकसान जिला के बागवानों को उठाना पड़ा है। सरकार और विभाग के पास इन बागवानों को राहत देने के लिए कोई विशेष योजना नहीं है। हालांकि जिला प्रशासन कोई आंकड़े प्रेषित किए जाते हैं और प्रशासन सरकार को नुकसान का आंकड़ा प्रेषित करने का दावा करती है।

उद्यान विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक डॉ सुरेश शर्मा का कहना है कि अभी 9000000 के नुकसान के आंकड़े ब्लॉक की तरफ से जिला कार्यालय भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि जून महीने तक इतना नुकसान जिला में अभी तक सामने आया है।

आपको बता दें कि हमीरपुर जिला में आम और लीची की पैदावार बहुतायात में की जाती है। मई और जून के महीने में यह फसल शुरू होती है जबकि आंधी और तूफान के चलते शुरुआती दिनों में ही को हर बार तूफान का कहर देखने को मिलता है इस बार भी मई और जून महीने में आंधी और तूफान के कारण आम और लीची की फसल को भारी नुकसान हुआ है।