दोनों पार्टियों के दिगज ठोक रहे अपनी जीत का दावा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पूना भाजपा की ही सरकार बनेगी।

The giants of both the parties are claiming their victory.
दोनों पार्टियों के दिगज ठोक रहे अपनी जीत का दावा

चंबाः हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनाव 12,नंवबर को होने है ऐसे में प्रदेश की दोनों दिगज भाजपा और कांग्रेस आगम चुनावों में अपनी जीत का दावा ठोक रही है। आपको बता दें कि मिंजर मेले से लेकर अभी तक प्रदेश मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर चंबा समूचे चंबा जिले में चार बार अपना दौरा कर चुके है, इस बीच एक बार दीपावली से पहले देश के प्रधानमंत्री भी चंबा में चुनावी शंखनाद करने में सफल हुए है, पर आज के इस चुनावों से पहले मुख्यमंत्री का यह दौर बहुत एहम माना जा रहा है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनावों का आज चंबा से विधिवत तौर से शंखनाद हुआ है, और प्रदेश के सभी विधानसभा से आज एक साथ इसकी शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि आज जैसे चुनावों की शुरुआत हुई है इसको हम एक अच्छी शुरुआत मानते है। और हमे विश्वाश है कि प्रदेश में पूना भाजपा की ही सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में भले ही कुछ कमी रह गई हो पर इस बार चंबा पूरे का पूरा भाजपा की झोली में आने वाला है, ऐसा मुझे विश्वास है। पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के साथ जनता को भी विश्वास दिलाया कि चंबा की पांचों सीटें आने पर चंबा के लोगों को एक कैबिनेट मंत्री जरूर मिलेगा।

संवाददाताः शैलेश शर्मा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।