- Advertisement -spot_img
6.3 C
Shimla
Saturday, April 1, 2023

सरकार ने निराश्रितों की मदद को बनाया मुख्यमंत्री सुख-आश्रय सहायता कोष

Must read

उज्जवज हिमाचल। धर्मशाला 
हिमाचल सरकार ने निराश्रितों की मदद के लिए 101 करोड़ रुपये का मुख्यमंत्री सुख-आश्रय सहायता कोष स्थापित किया है। इसके जरिए व्यावसायिक और तकनीकी शिक्षा से जुड़े बड़े शिक्षण संस्थानों में दाखिला पाने वाले जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च सरकार उठाएगी तथा उन्हें जेब खर्च के रूप में 4 हजार रुपए भी दिए जाएंगे।
यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के नाट्य दलों ने जिले में आयोजित विशेष प्रचार अभियान के दौरान दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने एकल महिलाओं एवं विशेष बच्चों को 10 हजार रुपये प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष वस्त्र अनुदान का प्रावधान भी किया है।

यह भी पढ़ेंः आकाशवाणी धर्मशाला ने आयोजित की रेडियो किसान प्रश्नोत्तरी

उन्होंने गीत संगीत और नाटक के माध्यम से लोगों को प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और उनका लाभ लेने की प्रक्रिया से अवगत कराया। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से संबद्ध हिम सांस्कृतिक कला मंच ने पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत चचियां, राख, दराटी एवं बगोड़ा तथा वंशिका युवा कला मंच ने ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत भाली, कोटला, सिहुणी तथा कुठेड़ा में कार्यक्रम आयोजित किये।

All India Radio Dharamshala organized Radio Kisan Quiz
आकाशवाणी धर्मशाला ने आयोजित की रेडियो किसान प्रश्नोत्तरी

कलाकारों ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश में सरकारी सेवा में कार्यरत लाखों लोगों की वर्षों पुरानी और बहुत बड़ी मांग को पूरा कर पुरानी पेंशन बहाली सरकार का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। ओपीएस बहाली के रूप में पहली ही कैबिनेट में लागू कर प्रदेश के लाखों सरकारी सेवा में कार्यरत लोगों को लाभ दिया गया है।

हिमाचल में ओपीएस बहाल करने का वायदा कांग्रेस की लोगों को दी 10 गारंटी में शामिल था। प्रदेश में महिलाओं को महीने के 1500 रुपये सहायता राशि देने की दिशा में भी सरकार ने पहल कर  सब कमेटी गठित की है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने लोगों को ई-परिवहन, पर्यटन विकास, और रोजगार सृजन को लेकर उठाए कदमों की जानकारी भी दी।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: