पहाड़ों पर शुरू हुआ रोमांच का सफर, साइकिल रेस को राज्यपाल ने झंडी दिखाकर किया रवाना

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

एमटीबी हिमालयन साइकिल रेस का रोमांच शुरू हो गया है। रेस का आगाज राज्यपाल ने शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से किया। नवीं एमटीबी साइकिल रेस दो दिन तक चलेगी। प्रतिस्पर्धा के लिए अलग-अलग श्रेणी में शामिल 100 साइकिल सवार कुल 100 किलोमीटर के पहाड़ी ट्रैक को पार करेंगे। प्रतिस्पर्धा का पहला चरण 9 अक्तूबर को शुरू होगा। इस दिन विलेज पार्स- सीलगांव- आनंदपुर-साधुपुल-चायल-साधुपुल तक होगा।

इस दौरान राज्यपाल राजेन्द्र विश्नाथ आर्लेकर ने एमटीबी हिमालयन साइकिल रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का वातावरण इस प्रकार की प्रतियोगिता के लिए अनुकूल है। यहां का युवा साइक्लिंग के प्रति अपना रुझान बढ़ाये इसके लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आवश्यक है। उन्होंने आयोजकों का इसके लिए धन्यवाद दिया।

वहीं, प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागियों का कहना है कि वह इसके लिए काफी उत्सुक हैं। पहली बार साइकिलिंग रेस में भाग ले रहे प्रतिभागियों का कहना है कि यह उनके लिए काफी रोमांचक रहने वाला है। उन्होंने बताया कि आज के युग में जहां प्रदूषण व अन्य शारीरिक बीमारियां बढ़ रही है ऐसे में साइकिल पर्यावरण व स्वास्थ्य के लिए काफी उपयोगी सिद्ध हो सकती है।

इस दौरान हिमाचल प्रदेश साइकिल एसोसिएशन के निदेशक दिनेश मल्होत्रा भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं लोगों को साइकिल चलाने के लिए प्रोत्साहित करती है। साइकिल चलाना स्वास्थ्य व पर्यावरण दोनों के लिए फायदेमंद है।