विज्ञान प्रयोगशाला मिलने पर जलाड़ी विद्यालय परिवार ने किया मुख्यमंत्री का धन्यवाद

एमसी शर्मां। नादौन
शनिवार को हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हमीरपुर जिले के नादौन खण्ड में अनेक विकासात्मक योजनाओं का शुभारंभ व उद्घाटन किया। शिक्षा विभाग के लिए भी मुख्यमंत्री महोदय ने अनेक घोषणाएं जनसभा को सम्बोधित करते हुए कीं। इनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जलाड़ी के लिए विज्ञान प्रयोगशाला देने की घोषणा भी एक रही।
प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जलाड़ी मुश्ताक मोहम्मद ने सम्पूर्ण विद्यालय परिवार की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री का हार्दिक धन्यवाद किया। विद्यालय की प्रबंधन समिति के प्रधान कुलजीत परमार ने भी समिति के सभी सदस्यों व सभी अभिभावकों की ओर से धन्यवाद अर्पित किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि हमारे विद्यालय के छात्र प्रत्येक क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं।
विज्ञान प्रयोगशाला मिलने पर सभी शिक्षकों और छात्रों में हर्ष का वातावरण है। इसी के साथ नादौन के पूर्व विधायक और हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री का भी प्रधानाचार्य ने धन्यवाद किया। प्रधानाचार्य ने आग्रह किया है कि इस प्रयोगशाला का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ करवाया जाए जिससे पढ़ने वाले छात्रों के लिए श्रेष्ठ वातावरण व नवीन ऊर्जा मिले।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शैली शर्मा, प्रवीण परिहार, बिंदु शर्मा, रंजना शर्मा, सुरजीत मोहन, अशोक शर्मा, कुलदीप कुमार, प्रदीप कुमार, दिनेश कुमार, डॉ. अमित शर्मा, रेणु शर्मा, सविता, सरिता,रणजीत सिंह, पूनम कुमारी आदि ने एकमत में मुख्यमंत्री व प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया।