झण्डा दिवस का मुख्य उद्देश्य-शूरवीरों के परिवारों की सहायता करनाः राघव शर्मा

The main objective of Flag Day is to help the families of the bravehearts: Raghav Sharma
झण्डा दिवस का मुख्य उद्देश्य शूरवीरों के परिवारों की सहायता करनाः राघव शर्मा

उज्जवल हिमाचल। ऊना

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर उपनिदेशक जिला सैनिक कल्याण बोर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल एसके कालिया ने उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा को सेना झंडा लगाया। इस अवसर पर डीसी राघव शर्मा ने कहा कि झण्डा दिवस का मुख्य उद्देश्य उन शूरवीरों के परिवारों की सहायता करना है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है।

यह खबर पढ़ेंः कल होने वाले मतगणना को लेकर पुलिस ने किए पुख्ता प्रबंध

उन्होंने कहा कि झंडा दिवस जहां हमारे जवानों की पावन स्मृतियों को चिरस्मरणीय एवं अमर बनाता है। वहीं उनके अद्भुत शौर्य, पराक्रम, त्याग और बलिदान के प्रति हमारा राज्य एवं राष्ट्र कृतज्ञ है। हमारा यह कर्तव्य है कि देश पर बलिदान देने वाले जवानों के आश्रितों की उचित सहायता की जाए।

उन्होंने जिला के समस्त नागरिकों से अनुरोध किया है कि झण्डा दिवस पर उदारता से दान दें। उन्होंने बताया कि झंडा दिवस पर एकत्रित निधि सैनिकों, पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के कल्याण हेतु उपयोग की जाती है।

संवाददाताः ब्यूरो ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।