मंडी में प्रोफेसर कॉलोनी के सेट में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

Fire broke out in Professor Colony set in Mandi, loss of lakhs
फायर ब्रिगेड की टीम ने 4 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

उज्जवल हिमाचल। मंडी

मंडी के वल्लभ कॉलेज परिसर से थोड़ी दूरी पर स्थित प्रोफेसर कालोनी में बुधवार अचानक शॉट शर्किट के कारण आग लग गई। आगजनी की इस घटना मे पांच कमरों के एक सेट पूरी तरह से जलकर राख हो गया। इस सरकारी आवास में प्रोफेसर और उनके परिवार ने मुस्तैदी दिखाते हुए बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। आगजनी की घटना सुबह 3 बजे की बताई जा रही है।

फायर ब्रिगेड की टीम ने 4 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

आगजनी की इस घटना में करीब पांच से दस लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई है। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने चार घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। प्रोफेसर ओम प्रकाश ने बताया कि कुछ आवाज आने और जलने की दुर्गंध आने पर वह अचानक जागे तो देखा आग लग गई है तो वह उठे और अपने परिवार को आवास से बाहर निकाला।

यह भी पढ़ेंः 21 वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना में मौके पर हुई दर्दनाक मौत

पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की घटना की पुष्टि

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सुबह के समय कॉलेज प्रोफेसर के सरकारी आवास में आग लगने की सूचना पुलिस थाना सदर में मिली थी जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित कर लिया है।

उन्होंने कहा कि आग लगने का प्रांभिक कारण शॉट शर्किट माना जा रहा है और इस घटना में जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग आगजनी से हुए नुकसान का जायजा ले रहे हैं। मामले में आगामी कार्यवाही जारी है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।