तहसीलदार नूरपुर ने दिए राजस्व कर्मियों को प्रमाण पत्र जारी करने के आदेश

Tehsildar Noorpur ordered to issue certificates to revenue personnel
तहसीलदार नूरपुर ने दिए राजस्व कर्मियों को प्रमाण पत्र जारी करने के आदेश

नूरपुरः उपमंडल नूरपुर के किसान अपनी धान की फसल मंड इलाके में स्थित सहकारी खरीद केंद्र में ले जाकर बेच पाने में असमर्थ थे क्योंकि उन्हें स्थानीय राजस्व विभाग से स्थानीय किसान होने का प्रमाण पत्र जारी नहीं हो रहा था। गौरतलब है कि किसान इस आशय का प्रमाण पत्र जारी होने के बाद ही प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित खरीद केंद्र में धान की बिक्री का टोकन मिलने पर ही अपनी फसल बेच सकता है।

राजस्व विभाग के तैनात कर्मी किसानों को बता रहे थे कि विभाग का सर्वर डाउन चल रहा है जिसके चलते किसानों को प्रमाण पत्र नहीं मिल पाने के कारण किसानों को अपनी फसल लेकर जाने में परेशानी आ रही थी। किसानों ने जब यह समस्या मीडिया को बताई तथा जब यह मामला तहसीलदार नूरपुर तक पहुंचा।

यह भी पढ़ेंः चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का कथोग स्कूल में हुआ आयोजन

तहसीलदार नूरपुर ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न महाल क्षेत्रों के राजस्व कर्मियों से इस बारे जांच की व राजस्व कर्मियों को प्रमाण पत्र जारी करने को कहा।

इसके बाद प्रमाणपत्रों को जारी करने का काम शुरू हुआ तथा किसान वर्ग ने राहत की सांस ली। किसानों को जरूरी प्रमाण पत्र दिए जाने का काम शुरू करवा दिया गया है तथा किसानों को संबंधित दस्तावेज मुहैया करवाए जा रहे हैं।

संवाददाताः विनय महाजन

 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।