खनन माफिया के हौसले बुलंद……! दो टिप्पर व पोकलेन जब्त

उज्ज्वल हिमाचल। बद्दी
पुलिस थाना बद्दी के तहत पुलिस टीम ने रात्रि गश्त के दौरान रत्ता खड्ड में एक पोकलेन मशीन व दो टिप्परों को अवैध खनन करते हुए पकडा। पुलिस को काफ़ी समय से शिकायते मिल रही थी की रत्ता खड़ मे अबैध खनन हो रहा है, जिस पर पुलिस ने यह कारवाही की है, पोकलेन चालक की पहचान राकेश कुमार निवासी गांव भोगपुर तहसील नालागढ़ व टिप्पर चालकों की पहचान अभिषेक शर्मा निवासी गांव अम्बवाला डाकघर पंजैहरा नालागढ तथा अमन कुमार निवासी नंगल जिला रुपनगर पंजाब के तौर पर हुई है।

यह भी पढ़ेंः एड्स के प्रति जागरूकता का प्रतीक मानव रेड रिबन

रत्ता नदी में रात के अंधेरे मे अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा था।इस नदी में अवैध खनन ने इस बार सारे रिकार्ड तोड दिए है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ बद्दी राकेश राय ने बताया की सुबह के समय जब पुलिस टीम गश्त पर थी। तो रत्ता नदी में एक पोकलेन मशीन व दो टिप्परों को अवैध खनन करते हुए पकड़ा है और पोकलेन व टिप्परों के चालक खनन करने के संदर्भ में कोई भी दस्तावेज पुलिस के समक्ष पेश नही कर सके। तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें